जमशेदपुर, अगस्त 5 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में जेठ में जितनी बारिश हुई, उतनी सावन में नहीं हो रही है। अंग्रेजी महीने से इसकी तुलना करें, तो जून माह में अधिक बारिश हुई, जबकि जुलाई में उसकी तुलना में करीब 45 मिलीमीटर कम बारिश हुई। सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से इसकी पुष्टि होती है। जून में दर्ज कुल बारिश 605 मिलीमीटर रही, जबकि जुलाई में 540.8 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि, यह बारिश भी कम नहीं है, क्योंकि जून में इतनी बारिश हुई, जितनी पिछले 10 वर्षों में नहीं हुई थी। जिले के औसत से अधिक बारिश जिन प्रखंडों में हुई, उनमें जमशेदपुर, बोड़ाम, पटमदा और धालभूमगढ़ शामिल हैं। जून माह में पटमदा व बोड़ाम प्रखंडों में अपेक्षाकृत अधिक बारिश हुई थी। लगातार बारिश की वजह से पूर्वी सिंहभूम के लोगों को गर्मी से राहत मिली। घाटशिला में 1195 तो बहरागोड़ा म...