जमशेदपुर, मई 15 -- भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय और मान (पीएम-जनमन) योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 17 मल्टीपर्पज़ ट्राइबल सर्विस सेंटर (एमपीसी) खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा और शासन से जुड़ी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।जिन क्षेत्रों में इन केंद्रों की स्थापना होगी, इनमें पोटका प्रखंड के झारिया, टांगराईन, गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जुनबेड़ा, घाटशिला प्रखंड के दीघा, बासाडेरा, रामचंद्रपुर, घुटिया, दारिसाई, गुढाझोर, चेंगजोड़ा, हलुदबनी, मुसाबनी प्रखंड के सोहदा, लवकेशरा, पाथरगोड़ा और डुमरिया प्रखंड के चटनीपानी और केंदुआ, लखाईडीह के नाम शामिल हैं। प्रत्येक केंद्र में डिजिटल सेवा, चिकित्सा सुविधा, प्...