घाटशिला, नवम्बर 25 -- घाटशिला। पूर्वी सिंहभूम जिले में बाल सुरक्षा को ग्राम स्तर तक मज़बूत बनाने की दिशा में झारखंड में पहली पहल करते हुए बाल कल्याण संघ ने मिरेकल फ़ाउंडेशन इंडिया के सहयोग से बाल संरक्षण वाहक का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया । इस अनोखी पहल का उद्वेश्य ग्रामीण युवाओं को नेतृत्व, जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना से जोड़ने एव, बाल संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से गांवों में जन जागरूकता की नई लहर तैयार करना है। यह कार्यक्रम के तहत जिले के घाटशिला, पटमदा और बोड़ाम प्रखंडों के 30 युवाओं को पहली बार उक्त विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम बाल सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग कर रहा है, और युवा-आधार...