जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में जिले की 14 पंचायतों और चार नगर निकायों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आज शुरू हो गया है। मानगो नगर निगम की ओर से राष्ट्रपिता गांधी मध्य विद्यालय मानगो, जमशेदपुर अक्षेस की ओर से झाबरी बस्ती सोनारी सामुदायिक भवन, जुसगलाई नगर परिषद की ओर से नगर परिषद कार्यालय और चाकुलिया नगर पंचायत के नगर पंचायत कार्यालय में शिविर आयोजित किये गये हैं। जहां तक पंचायतों की बात है, जमशेदपुर प्रखंड के बेलाजुड़ी, पोटका के हाड़तोपा, पटमदा के काशमार व दिघी, बोड़ाम के लायलम व बोटा, घाटशिला के बांकी, आसना, बड़ाजुड़ी व कालचिती, डुमरिया के खरीदा व केंदुआ, धालभूमगढ़ के नूतनगढ़ व कोकपाड़ा, बहरागोड़ा के बड़ागाड़िया, चाकुलिया के भातकुंडा, कालियाम, सोनाहातू व जामुआ और गुड़ाबांदा के भालकी...