जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन (सत्र 2023-25) की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को साकची जैन भवन सभागार में हुई। बैठक में अध्यक्ष मुकेश मित्तल के नेतृत्वकाल में किए गए प्रमुख कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। वहीं, सत्र 2026-28 के चुनाव व संगठन विस्तार पर भी विमर्श हुआ। बैठक में बताया गया कि संगठन ने दो बार भव्य राजस्थान दिवस समारोह आयोजित किए, जिसमें 4 से 5 हजार लोगों ने भाग लिया। सदस्यों की संख्या दोगुनी हुई तथा चार नई शाखाओं का गठन किया गया। दो कांवड़ यात्राओं का आयोजन, पौधरोपण कार्यक्रम, जरूरतमंद बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा, विवाह योग्य युवाओं के लिए परिचय समूह और नारी शक्ति विंग की स्थापना प्रमुख उपलब्धियों में शामिल रहीं। पहली बार झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के धनबाद अधिवेशन में जिले से 100 से ...