पूर्वी सिंहभूम, मार्च 7 -- पूर्वी सिंहभूम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के करीब सात हजार लाभुकों का भुगतान पर इस बार संकट मंडरा रहा है। इसकी मुख्य वजह, इन लाभुकों के बैंक अकाउंट में गड़बड़ी है। किसी के खाता का एक अंक गलत चढ़ गया है, या फिर उनके बैंक का आइएसएफसी कोड गलत भरा गया है। कई अकाउंट के केवाईसी नहीं हैं। अब इन लाभुकों के खातों में सीधे 7500 रुपए भेजे जाएंगे। ऐसे ही कारणों से इन लाभुकों का जनवरी में भुगतान नहीं हो पाया था। जनवरी में ऐसे लाभुकों की संख्या करीब 40 हजार थी। हालांकि बाद में डाटा इंट्री में सुधार की कवायद शुरू हुई। काफी प्रयास के बाद करीब 33 हजार लाभुकों की समस्या दूर कर दी गई है। भुगतान से वंचित अधिकांश लाभुक शहरी क्षेत्र के जिले में भुगतान से वंचित अधिकांश लाभुक जमशेदपुर शहरी क्षेत्र की हैं। इनमें से करीब ...