जमशेदपुर, जनवरी 5 -- झारखंड के सरकारी स्कूलों में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2025-26 तथा भारत सरकार के स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम चल रहा है। इसका असर जिले के सरकारी स्कूलों में दिख रहा है। इस कड़ी में जिले के टांगराईन मध्य विद्यालय को पूरे प्रदेश के आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस स्कूल में कक्षाओं को ट्रेन की बोगी का रूप दिया गया है। विभाग की सोशल साइट में इसको लेकर जानकारी साझा की गई है। सरकारी स्कूलों में स्वच्छता की जानकारी देते हुए विभाग की ओर से कहा गया कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में स्वच्छता और हरित परिसर के विकास के लिए विभाग द्वारा निरंतर और प्रभावी पहल की जा रही है। अब स्वच्छ कक्षाएं, सुव्यवस्थित शौचालय, हरियाली से आच्छादित विद्यालय परिसर और बच्चो...