जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुत्ता काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रतिदिन लगभग 120 नए मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में एंटी-रेबीज टीका लेने पहुंच रहे हैं। एमजीएम अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 50 नए मरीज एंटी-रेबीज सूई लेते हैं, जबकि पुराने मरीजों की संख्या भी करीब इतनी ही रहती है। सोमवार को नए और पुराने मरीजों को मिलाकर कुल 132 लोगों को टीका दिया गया। सदर अस्पताल में करीब 30 नए और 30-40 पुराने मरीज रोजाना आते हैं। वहीं, करीब 140 पुराने मरीज रोजाना सूई दिलाने आते हैं। घाटशिला और अन्य प्रखंडों के अस्पतालों में भी रोजाना 5-7 नए मरीज आते हैं। इस तरह पूरे जिले में औसतन 90-100 मरीज सरकारी अस्पतालों में और करीब 30 निजी अस्पतालों में आते हैं। एमजीएम, सदर अस्पताल और जिला वैक्सीन सेंटर के प्रबंधन ने बताया कि एंटी-रेबीज सू...