घाटशिला, अगस्त 29 -- जमशेदपुर। वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले की 19 पंचायतों में 30 अगस्त को विशेष बैंकिंग शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना और अधिक से अधिक नागरिकों का सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंजीकरण सुनिश्चित करना है। शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत नामांकन किया जाएगा। इसके अलावा री-केवाईसी, नामिनी अपडेट, डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिन पंचायतों में शिविर लगेंगे: डोमजुरी, खेड़ुवा, मटिहाना, बोता, लोढाशोली, पलाशबनी, बांकी, बागबेड़ा (उत्तर), बेको, कालीमाटी (उत्तर), किताडीह (उत्तर), इचरा (उत्तर), मुसाबनी (पश्चिम), तेरेंगा...