जमशेदपुर, फरवरी 15 -- पूर्वी सिंहभूम की 231 में से 142 पंचायतें संकल्प लेने में पिछड़ गईं हैं। अबतक मात्र 89 पंचायतों ने ही संकल्प लिया है। यह काम पंचायतों को 31 जनवरी तक ही पूरा कर लेना था। ये अलग बात है कि अभी भी सुस्त गति से संकल्प लेने का क्रम जारी है। पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी पंचायतों को हर साल नौ में से एक संकल्प अनिवार्य रूप से लेना होता है। इसी के आलोक में वे योजनाओं का चयन करती हैं। चूंकि अबतक अधिकांश पंचायतों ने संकल्प ही नहीं लिया है, इसलिए उनका योजना चयन भी पिछड़ा हुआ है। सबसे अधिक आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा का संकल्प लिया गया है। जिन 89 पंचायतों ने संकल्प लिया है, उनमें से 45 ने यही संकल्प लिया है। 23 ने जल पर्याप्त पंचायत का संकल्प लिया है। 13 ने क्लीन एवं ग्रीन, सात ने गरीबी मुक्ति, तीन ने सामाजिक रूप से सुर...