जमशेदपुर, जुलाई 14 -- पूर्वी सिंहभूम जिले का आम पहली बार निर्यात हुआ है। आज से सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित प्रदर्शनी सह बिक्री में जिले की आम्रपाली प्रजाति का 100 किलो आम वहां के सुपर मार्केट चेन लुलु हाइपर मार्केट में प्रदर्शित किया गया है। पूर्वी सिंहभूम के साथ पाकुड़ जिले से भी 250 किलो आम वहां भेजा गया है।आम की खरीद पटमदा व पोटका के दो किसानों से की गई थी। जिला प्रशासन ने मनरेगा के माध्यम से जो आम बागवानी शुरू की है, यह मौका इसी की वजह से आया है। भारत सरकार की संस्था एग्रीकल्चर प्रोसेस एक्सपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया (अपेडा) के माध्यम से निर्यात की प्रक्रिया पूरी की गई है। माध्यम बनी है ऑल सीजन फार्म फ्रेश। जमशेदपुर मुख्यालय वाली यह कंपनी झारखंड से सब्जी निर्यात करने के बाद अब फल निर्यात के क्षेत्र में कदम बढ़ा चुकी है। ऑल सीजन फार्म फ्र...