जमशेदपुर, जुलाई 5 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में जून माह के दौरान 30 में से 25 दिन झमाझम बारिश हुई। सिर्फ तीन, चार, छह, 14 और 15 जून ही ऐसे दिन रहे, जब एक मिलीमीटर भी बारिश नहीं हुई। वैसे पूरे जिले में महीने भर के दौरान 604.9 औसत मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। जिला सांख्यिकी विभाग ने पूरे माह का प्रखंडवार बारिश का आंकड़ा जारी किया है। पूरे महीने में दो दिन 19 और 29 जून ऐसा रहा, जब भारी बारिश दर्ज की गई। दोनों दिन इतनी बारिश हुई कि 28 दिन हुई बारिश भी दो दिन से कम रही। 19 और 29 जून को मिलाकर 323.4 मिलीमीटर बारिश हुई। 29 जून को जहां सर्वाधिक 165.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं 19 जून को 157.6 मिलीमीटर दूसरी सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बना। घाटशिला में सर्वाधिक, मुसाबनी में सबसे कम बारिश जून में जिले में सबसे अधिक बारिश घाटशिला प्रखंड में रिकॉर्ड...