मोतिहारी, अगस्त 4 -- मोतिहारी, हिप्र.। विद्युत बिल वितरण व स्पॉट बिलिंग को लेकर पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में 905 टीमें तैनात की गयी है। पूर्वीचम्पारण में 514 व पश्चिमी चम्पारण में 391 टीम शामिल है। यह टीम उपभोक्ता सहायता योजना के तहत काम करेगी। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में कुल 7,65,448 विद्युत उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट की विद्युत बिल राहत राशि का लाभ प्रदान किया जाना है। इस कार्य के लिए कुल 514 टीमों को विद्युत बिल वितरण व स्पॉट बिलिंग के लिए तैनाती की गयी है। यह अनुदान 1 अगस्त 2025 से प्रभावी हो चुका है। जैसे-जैसे बिजली बिल जनरेट होते जाएंगे, उपभोक्ताओं को इसका लाभ प्राप्त होता जाएगा। अगस्त माह में जुलाई माह की विद्युत खपत के आधार पर बिल तैयार होता है। इसलिए यह लाभ जुलाई...