सहारनपुर, दिसम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के कलसिया गांव के पास मंगलवार सुबह एक महिला नग्न हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिनाख्त होने पर परिजनों ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज में महिला अलसुबह घर से नहर की ओर जाते हुए दिखाई दी थी। उधर, क्षेत्र के चौकीदार के अनुसार उसने रोते हुए महिला को नहर की ओर जाते हुए देखा था। पास में पुलिस पिकैट थी, जिसने महिला को नहीं रोका। कस्बे के मोहल्ला महाजनान निवासी प्रदीप कुमार की करीब तीन बजे आंख खुली तो उसकी पत्नी सपना (38 वर्ष) चारपाई से गायब थी, उसने पास के कमरे में सो रहे अपने पिता महेंद्र कश्यप को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने आसपास कस्बे में महिला की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। सुबह होने पर परिजनों ने कस्...