बागपत, फरवरी 8 -- बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने बताया कि बड़ौत को जाम से निजात दिलाने के लिए पूर्वी यमुना नहर पर कोताना रोड व छपरौली रोड के पुल का चौड़ीकरण होगा। इसके अलावा बिनौली रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज को कार्य को मार्च के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए है। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने शनिवार को नगर में रालोद नेता अश्वनी तोमर के आवास पर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बड़ौत शहर में जाम की समस्या सबसे बड़ी है। इस जाम से निजात दिलाने के लिए पूर्वी यमुना नहर के कोताना रोड व छपरौली रोड के पुल का चौड़कीरण व बाइक पास बने। इसके लिए वह व्यक्गित रूप से प्रदेश के मुख्य मंत्री से मिले थे। सीएम के निर्देश पर दोनो पुलों के चौड़ीकरण का टेंडर हो गया है। बड़ौली गांव से लेकर बावली तक बनाए जाने वाले बाइपास को लेकर भी वह गंभीर है। जल्द ही बा...