बोकारो, नवम्बर 2 -- बोकारो। बोकारो के इस्पातकर्मियों ने कोलकाता में हुए सीआईआई के 36 वें स्किल कंपटीशन में अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए कुल पांच श्रेणी के स्किल्स में अपनी जीत दर्ज़ की है। जिनमें सीआरएम-3 की सुश्री संगीता कुमारी इलेक्ट्रिक मोटर ट्रेड में सबसे अव्वल रहीं तो वहीं सेफ्टी विभाग के अभिजीत कुमार सिंह सीओपीए ट्रेड में, सीआरएम-3 के राहुल कुमार व पंकज ठाकुर क्रमश: इंस्ट्रूमेंट ट्रेड में व इंडस्ट्रियल हाइड्रोलिक्स ट्रेड में व ब्लास्ट फर्नेस के संदीप पूर्ति टर्नर ट्रेड में उपविजेता रहें। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्वी चैप्टर की ओर से आयोजित 36वें स्किल कम्पटीशन में पूर्वी भारत के सभी प्रमुख मैनुफैक्चरिंग कंपनियों के कर्मी मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अलग अलग कामों जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सीएनसी, कारपेन्टरी, वेल्डिंग इत्यादि ...