बरेली, सितम्बर 9 -- आईवीआरआई में सोमवार से ओडिशा के पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए आधुनिक सूकर पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी ने पूर्वी भारत में आय वृद्धि एवं पोषण सुरक्षा के लिए वैज्ञानिक सूअर पालन के महत्व को रेखांकित किया। पाठ्यक्रम निदेशक एवं सूकर फार्म प्रभारी डॉ. अमित कुमार और एलपीएम अनुभाग प्रभारी ने फील्ड स्तर पर बधियाकरण तथा क्लासिकल स्वाइन फीवर (सीएसएफ) की आणविक पहचान की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। डॉ. हरिओम पांडे ने वैज्ञानिक आधार पर प्रजनन की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...