जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। पूर्वी भारत के चिड़ियाघरों के जू कीपरों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आज से शुरू हो गया। यह चार दिवसीय कार्यक्रम 25 से 28 अगस्त तक सेंटर फॉर एक्सीलेंस में शुरू हुआ। दैनिक सत्र और समापन समारोह एनईसी जूलॉजिकल पार्क में आयोजित किया जाएगा।उद्घाटन सत्र में झारखंड के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के अलावा विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पूर्वी भारत के 21 चिड़ियाघरों के लगभग 30 प्रतिभागियों के साथ-साथ टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के कर्मचारी भी शामिल हैं। कार्यशाला का उद्देश्य चिड़ियाघर के पशु देखभाल के अग्रणी संरक्षकों के कौशल, ज्ञान और प्रेरणा को संवादात्मक सत्रों, विशेषज्ञ व्याख्यानों और व्यावहारिक प्रदर्शनों के माध्यम स...