मुजफ्फर नगर, मार्च 6 -- शहर के सभी परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की आंखों के परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर आंखों की जांच कर रहा है। गुरुवार को शहर के पूर्वी पाठशाला में पुरकाजी सीएचसी पर तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ ने पहुंचकर छात्रों की आंखों की जांच की, जिसमें 14 बच्चों की आखें कमजोर मिली, जिन्हें चश्मा लगाने के लिए परामर्श दिया गया। झांसी की रानी के निकट पूर्वी पाठशाला में गुरुवार को नेत्र जांच शिविर लगा। स्वास्थ्य विभाग में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. हिंमाशु जौहरी ने करीब 40 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की। इस जांच के बाद 14 ऐसे छात्र-छात्राएं चिन्हित किए गए हैं, जिनकी आंखे कमजोर मिली है। डा. हिमांशु ने बताया कि 14 छात्रों की आंखे कमजोर मिलने पर उन्हें चश्मा लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी गई है, जिनका चश्मा भ...