मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- शहर क्षेत्र में बीएसए विभाग का प्रमुख विद्यालय पूर्वी पाठशाला तोड़ा जा रहा है। विद्यालय के 100 से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राओं की कक्षाएं खालापार प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित कर दी गई है। विद्यालय के निर्माण में अभी एक वर्ष तक का समय लगेगा, जिसके चलते उसी विद्यालय में कक्षाएं संचालित की जाएगी। विद्यालयों के निमार्ण कार्य की प्रक्रिया बीएसए विभाग तेजी से कर रहा है। शहर के प्रमुख परिषदीय विद्यालयों में शामिल पूर्वी पाठशाला का पता बदल दिया गया है। जुलाई में नए सत्र से विद्यालय के नए निर्माण से पहले भवन का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया चलने से पहले पूर्वी पाठाशाला के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं मीनाक्षी चौक के निकट खालापार प्राथमिक विद्यालय स्थानांतरित की गई है। पूर्वी विद्यालय की इंचार्ज अध्याप...