लखनऊ, जुलाई 21 -- -60 वर्षों से विस्थापन झेल रहे परिवारों को मिलेगा भूस्वामी अधिकार, जिलाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश -मुख्यमंत्री ने कहा, "यह केवल पुनर्वास नहीं, राष्ट्रीय जिम्मेदारी है -पीलीभीत, लखीमपुर, बिजनौर और रामपुर में बसे 10,000 से अधिक परिवारों के लिए खुशखबरी -गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट के निरसन के बाद नए विधिक विकल्प तलाशने के निर्देश -गाँवों में वर्षों से बसे लोगों के नाम अब राजस्व रिकॉर्ड में होंगे दर्ज -भूमि नहीं तो वैकल्पिक भूमि: योगी सरकार विस्थापितों को देगी गरिमामय जीवन का अधिकार लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर राज्य के विभिन्न जिलों में बसाए गए परिवारों को विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार देने के लिए ठोस कार्र...