नई दिल्ली, जनवरी 2 -- काठमांडू। नेपाल के भद्रपुर हवाई अड्डे पर शुक्रवार को लैंडिंग के दौरान बुद्ध एयर का एक विमान रनवे से आगे निकल गया। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने बताया कि विमान काठमांडू से 50 यात्रियों को लेकर उड़ा था। रात नौ बजे लैंडिंग के दौरान विमान फिसलकर रनवे से करीब दो सौ मीटर आगे निकल गया। घटना में विमान को मामूली नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...