नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- पूर्वी दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले सरकारी अस्पतालों में से एक जग प्रवेश चंद्र अस्पताल (जेपीसी) का पार्किंग एरिया अब वाहन चोरों का अड्डा बन गया है। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जुलाई से सितंबर के बीच अस्पताल से कम से कम 90 वाहन चोरी हो चुके हैं। औसत के हिसाब से देखें तो हर दिन 1 गाड़ी यहां से चोरी हो रही है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 4 एंट्री गेट, 20 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरों के बावजूद अस्पताल परिसर वाहन चोरों का अड्डा बन गया है। डॉक्टर, कर्मचारी और मरीज अब अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्हें हर समय डर लगा रहता है कि उनकी शिफ्ट या इलाज खत्म होने से पहले ही उनके वाहन गायब हो सकते हैं। एक सिक्योरिटी गार्ड ने कहा, "हम अस्पताल से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति...