बगहा, जून 2 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। सिरिसिया थाना के पूर्वी तुरहापट्टी में रविवार की देर रात अचानक आग लगने से डेढ़ दर्जन घरजलकर राख हो गए। अचानक लगी आग के कारण लोगों को घरों से सामान निकालने का मौका नहीं मिला। घर में रखे हुए अनाज से लेकर अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया , तब तक सभी के घर जलकर राख हो गए थे। जिनके घर जले हैं उनमें दुखी मियां, सरफुद्दीन मियां ,इम्तियाज मियां, मोहम्मद साहब, शहाबुद्दीन, मोहम्मद अंसारी, शाहिद कलाम, रहमतुल्ला अंसारी, आजाद मियां, अलीइमाम मियां, रेखा मियां, जमादार मियां, अहमद मियां तथा मौल मियां शामिल हैं। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। अग्नि पीड़ितों ने बताया कि वे लोग रात में खाना खाकर गहरी नींद में सोए हुए थे। लगभग एक...