रांची, मई 16 -- रातू, प्रतिनिधि। शिव मंडा पूजा पूर्वी तारूप के तत्वावधान में आयोजित मंडा शुक्रवार को झूलन के साथ संपन्न हो गई। मंडा के दूसरे दिन आयोजित झूलन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के फूल बटोरे और मनोकामना पूर्ण होने का विश्वास हासिल किया। इससे पूर्व अपराह्न तीन बजे बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने मंदिर मे पूजा-पाठ किया और नाचते-गाते मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद भोक्ताओं ने झूला झूलकर फूल बरसाए। रात में कलाकारों ने रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और नाच गाने पर लोग झूमते रहे। मंडा के आयोजन में पंडित गोसाईं राजेंद्र दास, कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, अनिल महतो, सुनील महतो, सरतू महतो, संदीप कुमार, मिंटू विष्णु, महेश लोहरा, महेंद्र राहुल, जीतवाहन महतो और रंथू सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...