बेगुसराय, अक्टूबर 31 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पूर्वी डफरपुर गांव में शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी। मृतक की पहचान इनैया गांव निवासी रामचंद्र पोद्दार के 24 वर्षीय पुत्र शिवम पोद्दार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह नदी में मछली पकड़ रहे एक मछुआरे ने नदी के बीचोंबीच एक शव को उपलाते देखा। उसने तत्काल आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों में से राजकुमार ने मामले की जानकारी नावकोठी थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, एसआई रंजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय ...