धनबाद, मई 23 -- टुंडी, प्रतिनिधि। पूर्वी टुंडी में बुधवार दोपहर को रूपन जंगल के पास चार बाइक सवार अपराधियों द्वारा पिकअप वैन लूट के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। लूटी गई पिकअप वैन को बरामद कर लिया है। साथ ही अपराधियों प्रयुक्त बाइक समेत एक अपराधी को भी पुलिस ने बुधवार रात को ही धर दबोचा है और गुरुवार को जेल भेज दिया है। गुरुवार को मामले पर मुख्यालय-2 डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका ने पूर्वी टुंडी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीड़ित गणेश मंडल के शिकायत आवेदन पर कांड संख्या 23/25 दिनांक 21.05.25 धारा 309(4) बीएनएस अंकित किया गया है। पुलिस निरीक्षक साजिद हुसैन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया व छापेमारी दल द्वारा साक्ष्य के आधार पर बुधवार रात में संग्रामडीह निवासी खलील शाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने घटना...