धनबाद, मई 22 -- टुंडी, प्रतिनिधि। पूर्वी टुंडी में प्रखंड खनन टास्क फोर्स की बैठक में कोयला-बालू के अवैध कोरोबारियों पर कार्रवाई की रणनीति बनाई गई। अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। विभागों के बीच समन्वय बनाने पर जोर दिया गया। अध्यक्षता सीओ सुरेश प्रसाद बरनवाल ने की। बैठक में थाना प्रभारी रविकुमार भी मौजूद थे। सीओ ने कहा कि समय-समय पर औचक छापेमारी जारी रखें। अवैध कारोबारियों की पहचान कर नामजद एफआईआर करने का निर्देश भी दिया। बैठक में कहा गया कि एनजीटी रोक के बाद 10 जून से 15 अक्तूबर तक किसी भी बालू घाट से कोई उत्खनन नहीं होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...