धनबाद, जून 16 -- पूर्वी टुंडी। गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर भुतगड़िया के पास रविवार दोपहर स्विफ्ट व कांग्रेस नेता के स्कोर्पियो में आमने-सामने से हुई टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों गाड़ियों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो (जेएच10सी जेड 1587) गोविंदपुर से पोखरिया की ओर जा रही थी। जबकि स्विफ्ट (जेएच10एक्स 0651) पोखरिया से गोविंदपुर की ओर जा रही थी। भुतगड़िया के पास अचानक दोनों गाड़ियों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था। लगभग छह लोगों को घायल होने की सूचना है जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जाता है कि...