धनबाद, जुलाई 15 -- पूर्वी टुंडी। पूर्वी टुंडी थाना में पदस्थापित एएसआई मंगल सिंह गोप (50) की सोमवार मौत हो गई। गोप पिछले महीने ही पूर्वी टुंडी थाना में योगदान दिए थे। एएसआई मंगल सिंह गोप की दो दिन पहले ही तबीयत खराब हुई थी। सोमवार शाम लगभग छह बजे उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। सहयोगियों ने उन्हें गोविंदपुर के निजी अस्पताल ले गए जहां उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया। रास्ते में ले जाने दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वे चाईबासा जिला के रहने वाले थे। मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...