धनबाद, नवम्बर 23 -- पूर्वी टुंडी। पूर्वी टुंडी थाना परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर के छत ढलाई का रविवार को थाना प्रभारी रवि कुमार ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर शुरुआत की, जिसके बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे गणमान्य लोगों ने मंदिर के छत ढलाई में अपना अपना श्रमदान किया। मंदिर परिसर में शिव मंदिर निर्माण होने से आस-पास गांव के ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें पूजा अर्चना के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों की इच्छा है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण हो। छत ढलाई में श्रमदान करने वालों में मुख्य रूप से मोहलीडीह मुखिया प्रतिनिधि संतलाल बाबा, परिमल दे, शशिभूषण कुमार, काजल कुमार, शंकर दां, मनोज महतो, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...