धनबाद, जून 15 -- पूर्वी टुण्डी। पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामपुर पंचायत के महुवाटांड़ गांव के समीप जंगल में पेड़ से लटकता हुआ एक युवती का शव बरामद हुआ। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे पेड़ से लटकता हुआ एक अज्ञात युवती का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। युवती ने सलवार कमीज़ पहन रखा था और दुपट्टे के सहारे पेड़ से झूला हुआ था।शव के आसपास दुर्गंध फ़ैल गई थी। युवती का चेहरा क्षत विक्षत अवस्था में था लेकिन शव को देखने से यह पता चल रहा था कि घटना कुछ दिन पूर्व की है । घटना की सूचना पर पूर्वी टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती रामपुर पंचायत के महुआटांड़ गांव में अपने मौसी घर में रह रही थी। युवती की माता-पिता नहीं है। बताया जाता है कि कि युवती...