धनबाद, जून 15 -- पूर्वी टुण्डी। शंकरडीह से सहराज जाने वाले पथ पर रघुनाथपुर के पास विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प का उद्घाटन फीता काट कर किया। विधायक ने कहा कि हाईवे से हटकर चलनेवाले ग्रामीण राहगीरों को ऐसे ग्रामीण परिवेश में संचालित होने वाले पेट्रोल पंप से सुविधा मिलेगी। उद्घाटन के मौके पर पेट्रोल भरवाने वाले पहले पांच ग्राहकों को मुबारक अंसारी द्वारा उपहार भेंट किया गया जबकि पहले दिन सभी ग्राहकों को कलम भेंट की गई।इस मौके पर मुख्य रूप से मुबारक अंसारी, अफजल अंसारी,हासिम अंसारी,मो ऐनुल हक, सतीश मुर्मू, श्याम पद मंडल,दाउद अंसारी,परिमल दे,सुबल दास,प्रदीप बास्की,बसंत महतो,मोहन साव,रहमत अंसारी, रफीक अंसारी,रतिलाल टुडू, गुरुचरण बास्की समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...