धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले के पूर्वी टुंडी के बाद अब टुंडी प्रखंड में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार टुंडी के पीपराटांड़ इलाके में अब तक 20 लोग डायरिया से आक्रांत हो चुके हैं। इनमें सात मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में भर्ती कर करवाया गया। बाकी लोगों का घर में ही इलाज किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले पूर्वी टुंडी में डायरिया कहर बरपा रहा था। इस प्रखंड में 40 से अधिक लोग पीड़ित पाए गए थे। यहां तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। काफी मशक्कत के बाद विभाग ने पूर्वी टुंडी में डायरिया पर नियंत्रण स्थापित किया। इसके तुरंत बाद 11 सितंबर से टुंडी में डायरिया कहर बरसाने लगा है। प्रखंड में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से ग्रामीण दहशत में हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि दूष...