धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के पूर्वी टुंडी थाना में पदस्थापित एएसआई मंगल सिंह गोप का आकस्मिक निधन हो गया। वह मूलरूप से चाईबासा (पूर्वी सिंहभूम) तामढ़ बांध के रहने वाले थे। पुलिस लाइन में मंगलवार को मृतक को श्रद्धांजलि दी गई। मंगल सिंह गोप छह सितंबर 2000 से पुलिस विभाग में सेवा दे रहे थे। उनकी पत्नी पुष्पा ज्योति गोप ने बताया कि उनका कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। सोमवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ी और अस्पताल जाने के क्रम में उनका निधन हो गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम दर्शन के लिए पुलिस केंद्र लाया गया। पुलिस लाइन में मृतक के पार्थिव शरीर को विभागीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जवानों ने उन्हें सलामी दी। श्रद्धांजलि सभा में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के अलावा डीएसपी शंकर का...