धनबाद, अगस्त 25 -- पूर्वी टुंडी (धनबाद), प्रतिनिधि पूर्वी टुंडी प्रखंड में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को सिंगरायडीह और घोषालडीह भोक्ता टोला में आठ नए मरीज मिले हैं। घोषालडीह भोक्ता टोला निवासी बुंदिया भोक्ताइन (65 वर्ष) की मौत हो गई है। इन्हें इलाज के लिए एसएनएनएमसीएच भेजा गया था। एसएनएमएमसीएच में ही इन्होंने दम तोड़ दिया। घोषालडीह गांव में तीन नए मरीज मिले, जिसमें से एक की मौत हो गई। सिंगरायडीह गांव में पांच नए मरीज मिले हैं। रविवार की सुबह सिंगरायडीह गांव पहुंचे रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विकास राणा ने सहिया के साथ मिलकर पीड़ित मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी। इस दौरान उपेंद्र किस्कू (38 वर्ष) नामक मरीज को सीएचसी टुंडी भेजा गया। वहीं तीन गंभीर मरीज मोनोकी देवी (40 वर्ष), गोरोवी दे...