धनबाद, अप्रैल 26 -- भौंरा / चासनाला/ पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर क्षेत्र के सुदामडीह रेलवे साइडिंग के लिए निकले दो हाइवा का गायब होने का मामला और भी गहराता जा रहा है। गायब हाइवा का सुराग घटना के तीन दिनों के बाद भी प्रबंधन नहीं लगा पाया है। हाइवा कैसे गायब हुआ,उक्त हाइवा में कोयला लोड था कि नहीं, इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के लिए पूर्वी झरिया क्षेत्र प्रबंधन ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। टीम को तीन दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। बता दें कि मंगलवार की रात भौरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर हाईवा संख्या जे एच 10सीएस 4474 और जे एच 10 सीएस 5382 सुदामडीह स्थित क्षेत्र के रेलवे साइडिंग को निकला था। उसके बाद से उक्त दोनो हाइवा साइडिंग से गायब है। दोनो हाइवा में लगे जीपीएस सिस्टम जरूर बरामद हुआ...