धनबाद, जून 11 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के क्षेत्रीय सभागार में बुधवार को सेवा निवृत हुए कर्मचारियों के लिए सेवा सम्मान योजना के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कंपनी के द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हें घड़ी, सूटकेस, चादर देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उप महाप्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि हम जिस दिन ड्यूटी ज्वाइन करते हैं उसी दिन हमारी सेवा निवृत्ति की भी तारीख लिखी जाती है। हमें गर्व है कि हम आज एक ऐसी कंपनी में काम करते हैं जो पूरे देश को ऊर्जा देती है। अवकाश प्रात कर्मियों को सलाह देते हुए कहा कि कंपनी से मिलने वाले पैसों का सदुपयोग करें। पैसे को इधर-उधर बर्बाद ना करके अपने जमा पूंजी को संभाल कर रखें। जो आपको समय में काम आए। कंपनी आपको पेंशन भी देती है। जिससे आपका गुजर बसर हो सकता है। किसी भी सेवामुक्त कर्मचारियों को किसी...