धनबाद, जुलाई 1 -- भौंरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र भौरा गौरखूंटी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से तीसरे दिन सोमवार को भी क्षेत्र के 40 हजार की आबादी को पीने का पानी नही मिला। लोग पानी के लिए परेशान हो गए है। मंगलवार को भी पानी मिलने की कम उम्मदी है। प्रबंधन द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है। लोगों का आक्रोश अब प्रबंधन के प्रति उभरने लगा है। लोग अब खुले बाजार से बोतल बंद पानी खरीद कर पीने व खाना बनाने का काम करने को बाध्य है। यहां तक कई कालोनियों में दैनिक कार्य के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। यही हाल कमोवेश क्षेत्रीय कार्यालय, कोलियरी कार्यालय का भी है। बताते चलें कि लगातार बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इस कारण दामोदर नदी से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को रॉ वाटर सप्लाई के लिए लगा 200 एचपी का मोटर पम्प को नदी ...