धनबाद, सितम्बर 12 -- भौंरा। अखिल भारतीय खादान मजदूर संघ के आह्वान पर कोल इंडिया की सभी इकाइयों में चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को पूर्वी झरिया क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले 17 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना सभा को संबंधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्रमिक हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक के माध्यम से कोल मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...