धनबाद, अगस्त 19 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यलय में सोमवार को सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत क्षेत्र के महाप्रबंधक जेसी राय ने दीप जला कर व क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाकर किया। यह करीब तीन माह तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों विभिन्न कोलियरियों, स्कूलों में आयोजित कर क्षेत्र के लोगो व बच्चों को जानकारी दी जाएगी। महाप्रबंधक जे सी राय ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों से कहा कि हमें हमेशा सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। चाहे हम घर में हो, रास्ते पर चल रहें हो या फिर अपने कार्यालय हो सतर्कता सभी जगहों पर जरूर होनी चाहिए। आगे कहा कि हम लोग जहां या जिस संस्थान में कार्य कर रहे हो उसके प्रति हम सभी को ईमानदार होना हमारा कर्तव्य है। पब्लिक सेक्टर में कार्य करने के दौरान किसी न...