मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- मोतिहारी, हिप्र.। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के द्वितीय चरण का सोमवार से पूर्वीचम्पारण जिले के 12 विधान सभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर होगी। 21 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर तय की गयी है। मतदान की तिथि 11 नवम्बर है। डीएम ने बताया कि सभी विधान सभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। विधान सभा क्षेत्रों के संबंधित अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन स्थल बनाया गया है। केसरिया, मोतिहारी व सुगौली विस का नामांकन जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में होगा। इसके अलावा अरेराज, चकिया, रक्सौल, ढाका व पकड़ीदयाल अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन केन्द्र बनाया गया है। ना...