पटना, जनवरी 19 -- परिवहन विभाग ने पूर्वी चम्पारण के प्रवर्तन अवर निरीक्षक (एमवीआई) हरिशंकर कुमार को निलंबित कर दिया है। उनका निलंबन 14 दिसम्बर से ही मान्य होगा। निलंबन अवधि में उनको जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। अधिसूचना के अनुसार पुलिस ने एमवीआई को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 15 दिसम्बर को पुलिस-प्रशासन ने एमवीआई के गिरफ्तार होने की जानकारी दी थी। उसी पत्र के आलोक में विभाग ने एमवीआई को निलंबित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...