बेगुसराय, जून 23 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। 72वें राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के नौवें दिन पहला सत्र का फुटबॉल मैच पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर के बीच खेला गया। पूर्वी चंपारण ने समस्तीपुर को 5-0 से हराया। वहीं, दूसरे सत्र के मैच में हाजीपुर ने जमालपुर रेल को 3-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। ईस्ट चंपारण टीम के शोहेल, रेहान, अलिशाद अली और रोहित राज ने अपनी टीम के लिए एक एक गोल कर टीम के लिए कुल पांच गोल दागे। वहीं, दूसरी तरफ समस्तीपुर की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। खेल में अनुशासन नहीं बनाए रखने के चलते समस्तीपुर टीम के चार खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया गया। पूरे मैच में शुरू से ही चंपारण टीम के खिलाड़ी समस्तीपुर पर अपना दबदबा बनाये रखा। एक अन्य मैच में मैच में ईसी हाजीपुर एवं जमालपुर रेल के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबला में...