मोतिहारी, फरवरी 1 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के मछली विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर है। मछली पालन करने वालों को मछली बिक्री करना आसान होगा। मोतिहारी शहर में मछली बिक्री के लिए हाइजीनिक थोक मंडी खोलने की हरी झंडी मिली है। इसको लेकर जिला मत्स्य विभाग ने जमीन की व्यवस्था कर ली है। मोतीझील किनारे मछली थोक मंडी के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। मछली थोक मंडी खुलने से मछली की खरीद बिक्री में काफी सुविधा होगी। इस योजना से मछुआरों को मछली बिक्री के लिए जगह उपलब्ध हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 6.10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। भारत सरकार व बिहार सरकार इसका निर्माण कराएगी। थोक मंडी के लिए 1.25 एकड़ जमीन उपलब्ध: मोतीझील किनारे मछली थोक मंडी के लिए विभाग के द्वारा 1.25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराया गया है। मोतीझील किनारे पावर ग्रिड के बगल में मछली थोक मंडी खोल...