मोतिहारी, नवम्बर 25 -- मोतिहारी। जिले में स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न की खेती होगी। जिलेवासी मसाला स्वीट कॉर्न व चिली बेबी कॉर्न का स्वाद चखेंगे। कैश क्रॉप्स के रूप में हो रही इस खेती से किसान मालामाल होंगे। विगत साल भी किसानों के द्वारा इस खेती की शुरूआत की गयी थी। इस साल भी कृषि विभाग के द्वारा चयनित किसान स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न की खेती करेंगे। स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न एक प्रकार के मक्का की प्रजाति है। निर्धारित अविध के अंदर स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न के बाली की तुड़ाई की जाती है। जिले में स्वीट कॉर्न 4 एकड़ व 10 एकड़ में बेबी कॉर्न की खेती का लक्ष्य : जिले में 4 एकड़ में स्वीट कॉर्न व 10 एकड़ में बेबी कॉर्न की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए बीज खपत का लक्ष्य रखा गया है। स्वीट कॉर्न बीज 4 क्विंटल व बेबी कॉर्न बीज 10 क्विंटल...