मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी, निज संवाददाता। जिले के पांच अनुमंडल में नए डीएसपी की पोस्टिंग हुई है। इसमें रक्सौल डीएसपी के पद पर मनीष आनंद की पोस्टिंग हुई है। वे रेल जमालपुर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे। वहीं उदय शंकर को सिकरहना का नया डीएसपी बनाया गया है। इसके पूर्व वे मद्य निषेध, अपराध अनुसंधान विभाग पटना में डीएसपी के पद पर तैनात थे। जबकि कुमार चंदन को पकड़ीदयाल का डीएसपी बनाया गया है। वह इसके पूर्व डीएसपी सरैया मुजफ्फरपुर में तैनात थे। जबकि दिलीप कुमार को डीएसपी सदर-1 बनाया गया है। वह बि वि स पु 16 पटना में डीएसपी के पद पर तैनात थे। जबकि रवि कुमार को अरेराज का डीएसपी बनाया गया है। इसके पूर्व वह शेखपुरा में पुलिस उपाधीक्षक रक्षित के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के पद पर तैनात संजीव कुमार को डीएसपी-2 फ...