आरा, जुलाई 8 -- आरा। जनतंत्र आवाज पार्टी के मीडिया प्रभारी लाल बाबू प्रसाद ने पत्राचार कर रेलमंत्री से सात साल से लंबित पड़े फुट ओवरब्रिज को जल्द शुरू करने की मांग की है। उन्होंने रेल प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि आरा जंक्शन का निरीक्षण करने कई बार डीआरएम व अन्य अधिकारी आए हैं, लेकिन पूर्वी गुमटी का फुट ओवरब्रिज अब तक बन कर तैयार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व में पूर्वी गुमटी फाटक से रोजाना दस हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते थे, जिनसे व्यापार करने में आसानी होती थी। शहर के दक्षिण इलाके में बसने वाले दस लाख से ऊपर की जनसंख्या जिनको अस्पताल, बैंक या चौक पर बाजार करने जाने में सहूलियत होती थी, वो फुट ओवरब्रिज नहीं बनने से लंबी दूरी तय कर शहर के मुख्य बाजार में आते हैं, जिनसे उनको समस्या होती है। जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने सात...