आरा, नवम्बर 22 -- -फाटक बंद होने और ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों की परेशानी बरकरार -आरा शहर के बहिरो, लख और गुमटी पार के लोगों का व्यवसाय भी हो रहा प्रभावित आरा। निज प्रतिनिधि आरा जंक्शन के पूर्वी छोर पर नये रेल ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद वहां स्थित रेल फाटक को बंद कर दिया गया। इसके बाद मिल रोड से बिहारी मिल, लख, आदि जगहों से आने और जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की परेशानी और फुट ओवरब्रिज की मांग को देखते हुए दानापुर रेल प्रशासन की ओर से लाइट ओवरब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई, लेकिन बीते पांच वर्षों से इसके निर्माणाधीन रहने से आसपास के इलाकों के लोगों को दो से तीन किलोमीटर घूमकर आना-जाना पड़ रहा है। इससे होने वाली परेशानियों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। लाइट आरओ...