दरभंगा, अक्टूबर 14 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पूर्व इस प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत यह टीम लगातार चौथी बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों को रैंकिंग के लिए तीन-तीन लीग मैच खेलने थे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने लीग में तीन में दौ मैच जीतकर उपविजेता के खिताब पर कब्जा जमा लिया। लीग में लनामिवि की टीम ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय...